save water

Save Water, Save Life

जल ही जीवन है, जल है तो कल है।   पूरी धरती में केवल 1% हि जल पीने के योग्य है। प्रकृति के ख़ज़ाने से हम जितना पानी लेते हैं, हमारी ज़िम्मेदारी है कि उसका सदुपयोग करें। मनुष्यों के लिए पानी हमेशा से एक महत्वपूर्ण और जीवन-दायक पेय रहा है और यह सभी जीवों के जीवित रहने के लिए अनिवार्य है। पृथ्वी पर सभी प्राकृतिक संसाधनों के बीच सबसे आवश्यक पानी है | अतः हमें जीवन में जल के महत्व को जानना होगा और उसके संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगों को जागरूक बनाना होगा।

!!!  बरखा रो तो सारो पाणी छत सू यूं ही बह जावे रे, धरती री छाती खाली कर दी पाणी कुण बणावे है ।
छत रो पाणी बचा बचा ने ट्यूबवेल में नाको रे, पोता-पोती थारा प्यासा मरसी, पाणी बचावो रे । !!!

Total Visits   15989360